उरई में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा
उरई में कालपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों की बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।...
उरई। कालपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम स्वरूपपुर प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चंद्रप्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील राजपूत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। महेवा विकास खंड में स्थित स्वरुपपुर विधालय के प्रांगण आयोजित कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि छात्रा यहां से जीतकर जिला एवं मंडल प्रदेश स्तर पर जाये। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार राजपूत ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हार जीत खेल का एक हिस्सा होता है। किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण होता है। और खेलों का भी उतना ही महत्व है जितना पढ़ाई का ,बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों वर्गों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मी 400 मी, 600 मीटर, की दौड़ प्रतियोगिता कबड्डी , खोखो, कुश्ती इत्यादि प्रतियोगिताओं बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया । ब्लॉक पीटीआई विजय सिंह , एवम उनकी टीम ने विभिन्न खेल स्पर्धा का आयोजन पूर्ण ईमानदारी से कराया। कार्यक्रम का संचालन युद्धवीर कंथरिया, शुभम चतुर्वेदी, महेंद्र पाल सिंह, मनीष राज ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।