Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsStudent Accuses College Manager of Fraud Over Admission Fee Refund

पीड़ित छात्र ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कालेज प्रबंधक पर लगाया आरोप

Orai News - उरई के करसान में स्थित एक कॉलेज के प्रबंधक पर छात्र हिमांशु ने 2023 में डी फार्मा डिप्लोमा के लिए जमा की गई 20,000 रुपये की एडमिशन फीस वापस न करने का आरोप लगाया है। छात्र का कहना है कि प्रबंधक ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 27 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

उरई। उरई के करसान में स्थित एक कॉलेज के प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए छात्र हिमांशु निवासी मुहल्ला खंडेराव जालौन ने जिलाधिकारी को शिकायती देते हुए कि कालेज में डी फार्मा डिप्लोमा करने के लिए बीस हजार रुपये एडमिशन फीस वर्ष 2023 जमा की थी। पीड़ित छात्र का आरोप है कि जब उसे पता चला कि कालेज प्रबंधक रजिस्ट्रेशन तक नहीं किया तो उसने कालेज प्रबंधक से कई बार पैसा देने के लिए बुलाया इसके बाद भी पैसा वापस नहीं किया और बोले कि पैसा प्रबंधक शिक्षा समिति प्रदेश शासन में जमा हो गया है वहीं पर जाकर पैसा मिलेगा तो उसने प्रबंधक शिक्षा बोर्ड प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंच पता किया तो पर बताया गया कि हमारे यहां कोई एडमिशन फीस नहीं आयी तथा आपके साथ कालेज प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी की गयी है। पीड़ित छात्र जिलाधिकारी से पैसा वापस करवाये जाने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें