न्याय पंचायत में नुक्कड़ नाटक से बच्चों को स्कूल आने के लिए किया जा रहा प्रेरित
Orai News - उरई। संवाददाता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी परिषदीय स्कूलों के बच्चों का नामांकन
उरई। संवाददाता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी परिषदीय स्कूलों के बच्चों का नामांकन बढ़ाने और प्रवेश लेकर नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों को स्कूल आने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक अप्रैल से शुरू हुए नुक्कड़ नाटक का मंचन श्रीमंत सोशल थिंक संस्था आगरा द्वारा जिले में किया जा रहा है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने समस्त अधिकारियों और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत समस्त न्याय पंचायत में नुक्कड़ नाटक कराए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक के प्रदर्शन के दौरान संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक तथा एसआरजी और एआरपी उपस्थित रहकर दिए गए निर्देशों का पालन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।