उरई में हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बस में मारी टक्कर, कई सवारियां गंभीर
उरई में गुरुवार रात नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस चालक ने यात्रियों को उतारने के लिए बस रोकी थी, तभी ट्रक ने पीछे...
उरई। नेशनल हाईवे पर उरई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव के बाहर गुरुवार रात पर तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 10 अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंची जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। गुरुवार रात को झांसी डिपो की रोडवेज बस उरई के लिए आ रही थी, रात करीब 11 बजे के करीब झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे पर बड़ागांव गांव के पास बस चालक ने यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे बस को रोका तभी झांसी की ओर से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। इससे बस के यात्रियों में हड़कंप मच गया और उसमे कई यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद बस पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि किस ट्रक चालक बस में टक्कर मारी, फिलहाल घायल यात्रियों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।