Slow Progress of Newly Constructed Bridge on Kauch Road Causes Traffic Diversion in Urai धीमी गति से चल रहा पुल का निर्माण कार्य, लोग परेशान, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSlow Progress of Newly Constructed Bridge on Kauch Road Causes Traffic Diversion in Urai

धीमी गति से चल रहा पुल का निर्माण कार्य, लोग परेशान

Orai News - उरई के कोंच रोड पर सुहाग महल के पास नए पुल का निर्माण धीमी गति से चल रहा है। पुराने पुल के खराब होने से आवागमन डायवर्ट किया गया है, जिससे दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा निकल पा रहे हैं, लेकिन चार पहिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 2 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
धीमी गति से चल रहा पुल का निर्माण कार्य, लोग परेशान

उरई। शहर की कोंच रोड सुहाग महल के पास बनाए जा रहे नवनिर्मित पुल का कार्य धीमी गति से चल रहा है। वहीं पुराने पुल के वर्षो से क्षतिग्रस्त होने से इस सड़क मार्ग से आवागमन डायवर्ट किया गया है, लेकिन मिट्टी ऊंची नीची डली होने से वाहन पलटने का डर रहता है। हालांकि इस डायवर्जन से दो पहिया वाहन और ई- रिक्शा निकलते हैं। वहीं चार पहिया और बड़े वाहन इस सड़क से नहीं निकल रहे हैं। इसके लिए बेरिकेट्स लगाई गई है। शहर की कोंच रोड स्थित पुल काफी दिनो से क्षतिग्रस्त था। कोंच रोड स्थित पुल का नवनिर्माण शुरू पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया गया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगो की मानें तो इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क मार्ग प्रमुख मार्ग है। क्योंकि पुल से लोग कोंच बस स्टैंड से बाजार की ओर जाते हैं, वहीं झांसी रोड भी निकल जाते हैं और यह रास्ता कई मार्गों को मिलता है जिससे यह पुल का निर्माण जल्द होना चाहिए, जिससे लोगों को काफी चक्कर लगाकर बाजार या झांसी रोड पहुंचना न पड़े। हालांकि पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन पुल के निर्माण में अभी तेजी नहीं आई है जिसके चलते वहां पर रहने वाले रानू मिश्रा जो कि मोबाइल की दुकान किए हुए हैं उन्होंने कहा की अगर बरसात के पहले स्कूल का निर्माण नहीं हुआ तो यहां पर आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वैसे तो लोग निकल ही नहीं पाएंगे क्योंकि यह गंदा नाला बहुत तेज़ी से बढ़ता है और यहां के आसपास के मकान में भी पानी भर जाता है डायवर्जन तो डूब ही जाएगा। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण जल्द हो तो अच्छा रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।