Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईSevere Rainfall Causes House Collapses in Konch and Surrounding Areas
कोंच में 12 मकान हुए धराशायी
कोंच और आसपास के क्षेत्रों में लगातार बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश के कारण कोंच नगर मंडी और नदीगांव में एक दर्जन मकान गिर गए हैं। हालांकि, दो लोगों को छोड़कर किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 12 Sep 2024 10:57 PM
Share
कोंच व आसपास क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बारिश की वजह से कोंच नगर मंडी और नदीगांव में एक दर्जन मकान गिर गए हैं। हालांकि किसी के दो लोगों को छोड़ किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। कोंच में पिछले दो दिनों से लगातार जारी तेज बारिश यहां के लोगों के लिए कहर बनकर बरस रही है। लोग घरों में कैद हैं। नगर में जर्जर मकान मालिक खुद ही खाली कर रहे हैं। बारिश से एक दर्जन मकान गिर पड़े। कई मकान गिरासू हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।