Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईSDM Jyoti Singh Addresses Grievances on Samadhan Diwas in Konch Amidst Rain

कोंच में 08, कैलिया थाना में दो और नदीगांव में नहीं आया कोई फरियादी

कोंच कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस पर एसडीएम ज्योति सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए। बारिश के चलते सिर्फ 10 फरियादी पहुंचे। कोतवाली कोंच में 8, कैलिया में 2 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 24 Aug 2024 11:38 PM
share Share

कोंच कोतवाली पर शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में एसडीएम ज्योति फरियादियों की फरियाद सुनी और अधिनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि कोई भी लापरवाही सामने आई तो विभागीय कार्रवाई होगी। कोंच सर्किल के तीन थानों में बारिश के चलते महज़ 10 फरियादी ही फरियाद लेकर पहुंचे। जहां एसडीएम ज्योति सिंह ने उनकी फरियाद सुनी। कोतवाली कोंच में 8 शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें एसडीएम ने दो का मौके पर निस्तारण किया। जबकि कैलिया थाना में दो शिकायतों को लेकर फरियादी पहुंचे जहां एक शिकायत का निस्तारण किया। नदीगांव थाने में कोई भी शिकायत दर्ज कराने नहीं आया। थाना एसडीएम के समक्ष भूमि विवाद व मारपीट से जुड़े शिकायती प्रार्थना पत्र आए। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया। शेष प्रार्थना पत्र को टीम गठित कर एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीएम ने कहा अधिकारी व कर्मचारी शासन की मंशा के अनुरूप आने वाली शिकायतों का निस्तारण करें। इस दौरान कोतवाल अरूण कुमार राय मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें