गाय बीमार मिलने व रजिस्टर न मिलने पर प्रधान को फटकार
Orai News - गाय बीमार मिलने और रजिस्टर न मिलने पर एसडीएम ने प्रधान को फटकार लगाई। अस्थाई गोशाला हरौली में ग्रामीणों ने चारा और भूसा कम मिलने पर प्रदर्शन किया। एसडीएम ने गाय का इलाज करवाने और गोवशों को भरपेट चारा...
गाय बीमार मिलने व रजिस्टर न मिलने पर प्रधान को फटकार माधौगढ़, संवाददाता। अस्थाई गोशाला हरौली का एसडीएम ने निरीक्षण किया। गोशाला में एक गाय बीमार मिलने व रजिस्टर न मिल पर प्रधान को फटकार लगाई।
शुक्रवार को 25-30 ग्रामीणों ने अस्थाई गोशाला हरौली में संरक्षित गोवशों को हरा चारा व भूसा कम देने पर धरना प्रदर्शन किया था। शनिवार को एसडीएम मनोज कुमार सिंह अस्थायी गोशाला हरौली पहुंचे। गोशाला का निरीक्षण किया। जिसमें एक गाय बीमार मिली। एसडीएम ने सचिव अमित गुर्जर को इलाज करवाने के निर्देश दिए। साथ ही गोबंशो को हरा चारा,भूसा भर पेट खिलाने के निर्देश प्रधान समरथ पाल को दिए। एसडीएम ने सचिव अमित गुर्जर को दो दिन में गोशाला का निरीक्षण करें। साथ ही गोबंशो को मिलने वाला भूसा,चारा व दाना की जानकारी करें। जिससे भूख के चलते गोवंश की मौत न हो सके। कोताही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रधान समरथ पाल,सचिव अमित गुर्जर, शैलेन्द्र सिंह पंचायत मित्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।