उरई में एसडीएम को गोशालाओं के औचक निरीक्षण में मिली कमियां, दिखायी सख्ती
Orai News - उरई में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने हीरापुर और देवकली गांवों की गोशालाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई और पानी की व्यवस्था पर ध्यान दिया और कर्मचारियों को फटकार लगाई। देवकली में पानी की...
उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह ने घूम-घूम कर हीरापुर तथा देवकली गांवों की गोशालाओं का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कमियां देखकर परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के लिये निर्देश दिए और कर्मचारियों को फटकार लगाई। उपजिलाधिकारी ने महेवा विकास खंड के ग्राम हीरापुर में दोपहर को औचक तरीके से पहुंच कर गोशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना कर अभिलेख से मिलान किया।पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। इसी तरह देवकली गांव की गौशाला में निरीक्षण के दौरान एसडीएम को पानी उपलब्ध न होने पर नाराजगी जताई। केयर टेकर ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। एसडीएम ने सफाई एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल राघवेन्द्र निरंजन तथा सम्बंधित कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।