Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSDM Inspects Gau Shala and Cooperative Society in Kalpi for Cleanliness and Maintenance

उरई के कालपी में एसडीएम ने गौशाला का औचक निरीक्षण कर देखीं व्यवस्थाएं

Orai News - उरई में, जिलाधिकारी के निर्देश पर कालपी के उपजिलाधिकारी ने छौंक की गौशाला और सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परिसर में साफ पानी और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए। गौशाला में 126...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 21 Dec 2024 09:00 AM
share Share
Follow Us on

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कालपी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर छौंक की गौशाला तथा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया। परिसर में साफ पानी उपलब्ध कराने तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिये निर्देश दिए। गौरतलब हो कि शुक्रवार शाम को एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने पहुँचकर छौंक गौशाला का निरीक्षण किया। ‌उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद 126 गौवंशो की गणना करके अभिलेख से मिलान किया। पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी देखकर एसडीएम ने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। टंकी को रोज साफ करके शुद्ध पानी भरा जाए । एसडीएम ने गौशाला में निरीक्षण के दौरान एसडीएम के समक्ष केयर टेकर तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें