Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSDM Inspects Community Health Center in Kalpi for Medical Facilities and Hygiene

कालपी सीएचसी का औचक निरीक्षण कर एसडीएम ने लिया रात में जायजा

Orai News - उऱई। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का रात में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों और तीमारदारों से बातचीत की और चिकित्सीय सुविधाओं की स्थिति जानी। उन्होंने दवाइयों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 13 Dec 2024 08:36 AM
share Share
Follow Us on

उऱई। एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी का रात को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मरीजों तथा तीमारदारों से संवाद स्थापित करके चिकित्सकीय सुविधाओं के हाल-चाल जाने तथा इसके अलावा चिकित्सीय सुविधाओं का जायजा लिया। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर देर रात एसडीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के रूम नंबर 1 औषधि वितरण केंद्र में दवाईयां तथा इंजेक्शनों की उपलब्धता देखी तथा एक्सपायरी डेट का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि बाहर की दवाइयां मरीज के पर्चे में न लिखी जाए। एसडीएम ने चिकित्सालय के पैथोलॉजी जांच कक्ष तथा एक्सरे रूम का भी निरीक्षण किया। चिकित्सालय की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डॉ गोपाल जी द्विवेदी के साथ एसडीएम ने बार्डरों में भर्ती मरीजों तथा तीमारदारो से मुलाकात की। एसडीएम ने मरीजों तथा तीमारदारो से संवाद स्थापित करके चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उपजिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर का घूम घूमकर निरीक्षण किया और सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल में सफाई के पुख्ता प्रबंध किये जाए‌ इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर चिकित्सक डॉ गोपाल जी द्विवेदी, चीफ़ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार, समेत इमरजेंसी ड्यूटी मे तैनात विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें