एसडीएम सीओ ने ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाया अभियान, तीन ट्रक पकड़े
Orai News - कालपी में एसडीएम और सीओ ने अवैध बालू परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार रात चेकिंग के दौरान तीन ट्रक पकड़े गए, जो बिना प्रपत्रों के बालू लादकर जा रहे थे। इस कार्रवाई से बालू के अवैध परिवहन करने...
कालपी। संवाददाता। एसडीएम व सीओ ने शुक्रवार रात को बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होनें बिना प्रपत्रों के बालू लादकर निकल रहे तीन ट्रकों को पकड़ लिया गया और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने सीओ कालपी के साथ मिलकर जोल्हूपुर मोड़ पर अचानक चेकिंग शुरू कर दी और अचानक चले इस अभियान की भनक किसी को भी न लगी थी और मानक से अधिक बालू लादकर जा रहे तीन ट्रक उनके हत्थे चढ गये जिन्हे उन्होने पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया। वही अचानक हुई इस कार्यवाही से बालू का अवैध परिवहन करने वालो में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में बालू से लदे ट्रक इधर से उधर छिपते नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।