Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsSchool Manager Murdered in Ramapura Yoga Session Turns Deadly

रामपुरा में योगा कर रहे स्कूल प्रबंधक का कत्ल

Orai News - रामपुरा के ग्राम सिलउवा में रविवार सुबह एक स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। 68 वर्षीय विद्याराम जाटव योगा कर रहे थे तभी किसी ने उनकी गर्दन काट दी। हत्या का कारण प्रबंध समिति चुनाव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 23 Feb 2025 02:50 PM
share Share
Follow Us on
रामपुरा में योगा कर रहे स्कूल प्रबंधक का कत्ल

रामपुरा । संवाददाता थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा में रविवार सुबह गांव के बाहर पुलिया पर योगा कर रहे स्कूल प्रबंधक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या कर दी गई। पुलिया पर प्रबंधक का सिर कटा रक्त रंजित शव पड़ा होने से इलाके में हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस भी पहुंची और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शुरुआती छानबीन में हत्या की वजह के पीछे प्रबंधक का प्रबंध समिति चुनाव को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है पर अभी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।

रोज़ की तरह रविवार सुबह रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम सिलउवा निवासी 68 वर्षीय विद्याराम जाटव अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। इसके बाद वह गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास नाले पर बनी पुलिया में योगा कर रहे थे तभी पीछे से उनकी गर्दन में किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे उनकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। शव वहीं पुलिया पर ही रह गया। कुछ देर बाद गांव के लोग वह पुलिया के पास से निकले तो रक्त रंजित शव देखकर उन्होंने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों व परिजनों को दी। सूचना के बाद तुरंत पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। लोगों ने बताया कि मृतक के तीन विद्यालय सेवा निकेतन विद्यालय, भीमराव जूनियर हाईस्कूल स्कूल, भीमराम जूनियर इंटर कालेज संचालित होते हैं जिसकी प्रबंधिका उसकी पत्नी प्रेमा देवी है। 2019 स्कूल से अनियमितता मिलने पर हटा दिया था। इसके अलावा अन्य कई लोगों से भी प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर विवाद चल रहा था। पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि उनके पति की हत्या इसी चुनाव को लेकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। सीओ रामसिंह ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है हत्या किसने की जल्द ही इसका राजफाश किया जाएगा। फिलहाल अभी किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें