ट्रेनों की सुरक्षा में चूक पर होगी कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर के असिस्टेंट कमांडेट अशोक कुमार ने थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की, हवालात और बैरक की जांच की। त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत...
रेलवे सुरक्षा बल ग्वालियर के असिस्टेंट कमांडेट अशोक कुमार ने आरपीएफ थाने का स्थलीय निरीक्षण कर इंतजामों को देखा। उन्होंने हवालात, असलहों से लेकर बैरक और मैंस को मौके पर जाकर परखा। साथ ही सुरक्षा कर्मियों के लिए प्रस्तावित बैरक के बारे में जानकारी ली। इंस्पेक्टर अभिषेक यादव को निर्देश दिए कि त्योहार पर टे्रनों और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। अगर जरुरत पड़ी तो फोर्स की डिमांड की जाए। लापरवाही किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। गुरुवार दोपहर को आरपीएफ थाने पहुंचे असिस्टेंट कमांडेट अशोक कुमार ने बारी बारी से हर चीज को देखा। उन्होंने सबसे पहले थाने का जायजा लिया। हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण करने के निर्देश दिए। पुराने एसएस कक्ष में बने सीसीटीवी कंट्रोल को देखा। इसके अलावा उन्होंने अपराध रिकार्ड की समीक्षा की। इस दौरान छह माह के भीतर चेन पुलिंग, लाइन क्रासिंग में की गई कार्रवाई के बारे में इंस्पेक्टर अभिषेक यादव से पूछा। साथ ही अवैध ई टिकट और रेल संपत्ति चोरी मामले में दर्ज एफआईआर की प्रगति को भी देखा। इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले ही मूसानगर से ई टिकट कारोबारी को पकड़ा था। और भी कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। कमांडेट ने कहा, ई टिकट की कालाबाजारी करने वालों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होंने दीवाली के त्योहार को देखते हुए झांसी कानपुर रेलमार्ग से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखे जाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।