RPF Cracks Down on Unauthorized Travel in Disabled Coaches on Jhansi-Kanpur Rail Route दिव्यांग कोचों में यात्रा कर रहे अनाधिकृत लोगों को उतारा, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRPF Cracks Down on Unauthorized Travel in Disabled Coaches on Jhansi-Kanpur Rail Route

दिव्यांग कोचों में यात्रा कर रहे अनाधिकृत लोगों को उतारा

Orai News - उरई में झांसी कानपुर रेलमार्ग पर दिव्यांग कोचों में अनधिकृत यात्रा कर रहे लोगों पर आरपीएफ ने कार्रवाई की। रविवार को चेकिंग के दौरान कई लोगों को उतारा गया और हिदायत दी गई। आरपीएफ का यह अभियान जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 13 April 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांग कोचों में यात्रा कर रहे अनाधिकृत लोगों को उतारा

उरई। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर टे्रनों के दिव्यांग कोचों में अनाधिकृत यात्रा कर रहे लोगों पर नकेल कसी गई। रविवार को आरपीएफ ने टे्रनों में चेकिंग की। इसमें दिव्यांग कोचों को चेक करने के दौरान कई लोगों को उतारा गया और हिदायत देते हुए कार्रवाई की गई है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक यादव के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र पाल सिंह, देशराज सिंह, धर्मेंद्र पटेल, महिला कांस्टेबिल पिंकी आदि टीम ने झांसी कानपुर रेलमार्ग से गुजरी आधा दर्जन टे्रनों के दिव्यांग कोचों पर छापे मारे। बोगियों में आरपीएफ के सिपाहियों को देख हड़कंप मच गया। कई लोग मौके से भाग गए। तभी तीन से चार लोगों को पकड़ा गया, जो बिना परमीशन के दिव्यांग कोच में यात्रा कर रहे थे। इधर, स्टेशन पर अन्य लोगों के बोगी से उतारे जाने पर दिव्यांगों ने राहत की सांस ली। खासकर दिव्यांगों ने कहा कि जब यह स्टेशन से चढे़ थे, तभी से दूसरी बोगी में जाने के लिए टोका जा रहा था। कोई नहीं मान रहा था। आरपीएफ ने कार्रवाई से लोगों को दिव्यांग कोच में सफर न करने का संदेश मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।