छह माह से फरार वारंटी को आरपीएफ ने पकड़ा
Orai News - उरई में आरपीएफ ने करीब पांच साल से फरार चल रहे वारंटी छत्रपाल को मुस्करा से गिरफ्तार किया। वह 2020 में झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर एक वाहन की टक्कर से रेलवे गेट को क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपी था।...

उरई। करीब पांच साल पहले रेलवे गेट क्षतिग्रस्त करने के मामले में आरोपित चल रहे वारंटी को आरपीएफ ने छापा मारकर मुस्करा से पकड़ लिया है। कोर्ट से जारी किए गए वारंटी के आधार पर आरपीएफ ने कार्रवाई है। आरपीएफ थाने के सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 में छत्रपाल पुत्र रामनाथ निवासी मुस्करा ने वाहन की टक्कर से झांसी कानपुर रेलमार्ग पर रेलवे गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस मामले में आरपीएफ ने कार्रवाई की थी। करीब छह माह से वह फरार चल रहे थे। कोर्ट ने वारंटी जारी कर पेश करने के निर्देश दिए। उसी के आधार पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह ने सुरक्षा कर्मी ओमप्रकाश पटेल के साथ मुस्करा में दबिश देकर सिविल पुलिस की मदद से वारंटी छत्रपाल को पकड़ लिया। आरपीएफ ने बताया कि काफी समय से उसे पकड़ने के प्रयास िकए जा रहे थे। दो से तीन बार जाल भी िबछाया गया, पर भनक लगने की वजह से वह भाग गया। अबकी बार मुखबिर की सूचना के साथ सही लोकेशन मिलने पर उसे धर दबोचा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।