Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRoad Safety Month Enforcement Action Taken Against 40 Vehicles in Urai

नियमों के उल्लंघन पर 40 वाहनों के चालान, कड़ाई से नियमों के पालन की दी हिदायत

Orai News - फोटो परिचयनियमविरुद्व वाहनों के विरुद्व कार्रवाई करते एआरटीअो। 18ओआरआई07उरई।संवाददाताराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को एआरटीओ प्रवर्तन र

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 19 Jan 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on

उरई, संवाददाता। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत शनिवार को एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार, एआरटीओ द्वितीय सुरेश कुमार, प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय द्वारा सड़क सुरक्षा एवं आमजन व वाहन स्वामियों की जीवन रक्षा के लिए हेलमेट, मोबाइल फोन, सीट-बेल्ट, हाई सिक्योरिटर नंबर प्लेट इत्यादि मामलों में जनपद के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर लगभग 40 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी और कोहरे के दृष्टिगत अनेकों वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाये गये। साथ ही समस्त चालक व परिचालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए जागरुक किया गया। वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवं समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा यह भी अवगत कराया गया कि भारत सड़क दुर्घटनाओं की समस्याओं से जूझ रहा है, जिसमें दुर्घटनाओं में हताहत होने वालों में प्रदेश पहले स्थान पर है। ऐसे में यातायात नियमों के पालन में किसी प्रकार की चूक न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें