मलंगा नाले का फिर बढ़ा जलस्तर
Orai News - कोंच के मलंगा नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे किनारे बसे लोगों में डर का माहौल है। सोमवार सुबह लोग जब मंदिर दर्शन और मार्निंग वॉक पर निकले, तो नाले के उफान को देखकर चिंतित हो गए। हालांकि,...
कोंच के बाशिंदों के लिए खतरे की घंटी कहे जाने वाले मलंगा नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे पानी भी तेजी के साथ उफान पर है। ऐसे में इसके किनारे बसे हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। हालांकि प्रशासन ने गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। सोमवार सुबह जब लोग जागे और मंदिर दर्शन करने या फिर मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर मलंगा नाले के उफान पर पड़ी। इसकी खबर जैसे ही नाले के आसपास बसे हुए लोगों को मिली तो सैकड़ों लोग वहां पिकनिक मनाने पहुंचे। और पुल पर खड़े होकर नजारा देखा। लेकिन यहां तब लोगों को चिंता हुई जब तेज बहाव में बच्चे, युवा छलांग लगाकर नहाते हुए नजर आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।