लू से बचने के लिए गमछों की हो रही है खरीदारी
Orai News - उरई में अप्रैल माह में गर्मी बढ़ने से लोग लू से बचने के लिए गमछे खरीद रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि रोजाना 20 से 50 गमछे बिक रहे हैं। मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि इस बार गर्मी...
उरई। संवाददाता अप्रैल माह में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है जहां तापमान 40 पर पहुंचने पर सड़कों पर सन्नाटा दिखाई देने लगता है वही लू से बचने के लिए लोग गमछा की खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि रोज 20 से 50 गमछे एक दुकान पर बिक रहे हैं। जिससे उनकी दुकानदारी भी बढ़ी है।
मौसम विभाग न पहले ही अलर्ट कर दिया था कि इस बार बुंदेलखंड में मई व जून में पड़ने वाली गर्मी और लू इस बार अप्रैल से ही अपने तेवर दिखाना शुरू कर देगी। जिसका नजारा देखने को मिल रहा है जहां दोपहर 12 के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। वही धूप से बचने के लिए लोग घर पर रहने के लिए मजबूर हो रहे हैं। अगर जिनका काम है वही बाजार में निकल रहे हैं लेकिन वह भी लू से बचने के लिए युवकों से लेकर बुजुर्ग इस समय गमछों की खरीदारी करने में लगे हुए हैं। शहर के हर चौराहा पर गमछों की दुकान सज गई है। दुकानदार राहुल और केशव दास ने बताया कि उनकी दुकानों पर बीस से पचास गमछों की बिक्री रोज हो रही है और नव युवक लाल , पीले, काले, सफेद एवं भगवा गमछे ज्यादा खरीद रहे हैं। जिनकी कीमत 50, 60, 80,100,150, 200 तक की गमछे बाजार में दुकानदारों के पास उपलब्ध है।
महिलाएं खरीद रही है स्टोल
उरई। शहर की कामकाजी महिलाएं ऑफिस एवं स्कूल व बाजार में आते जाते समय चेहरे को धूप से बचने के लिए दुकानों पर बिकने वाले स्टोल को खूब जमकर खरीद रही है। वही कोचिंग एवं स्कूल में पढ़ाई करने की जाती छात्राएं भी स्टोल बांधकर निकल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।