भीषण गर्मी के चलते हैंडपंप दे गए जवाब, जनता परेशान
Orai News - -मोहल्लेवासियों ने हैंड पंप को सुधरवाने के लिए डीएम से की मांग-अभी गर्मी बढ़ने पर और बढ़ेगी परेशानी फोटो परिचय19ओआरआई11उरई सवांददाता। शहर के कांशीराम

उरई, सवांददाता। शहर के कांशीराम कॉलोनी में दो दर्जन से अधिक हैंडपंप लगे हुए हैं, लेकिन उनमें से तकरीबन एक दर्जन हैंडपंप खराब हो गए हैं। किसी हैंडपंप की चेन खराब है तो कोई रीबोर के लिए पड़ा है। इन सबकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने सभासद समेत अधिकारियों की है कि इन हैंडपंपों को जल्द सुधरवाए जाने की मांग की है। जिससे पानी की दिक्कत का सामना न करना पड़े। शहर के कांशीराम मोहल्ले में इन दिनों गर्मियों के चलते पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है क्योंकि मोहल्ले में दो दर्जन हैंडपंप है, लेकिन उनमें से एक दर्जन से अधिक हैंडपंप खराब पड़े हैं। उन्हें हैंडपंपों की मरम्मत के लिए मोहल्लेवासी राम प्रकाश, राम बहादुर, राजू कुमार, सरस्वती देवी, वंदना, देवेंद्र सिंह, बृज बिहारी समेत एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि मोहल्ले में खराब पड़े हैंडपंपों को जल्द से जल्द सुधर जाए जिससे कि पानी की किल्लत से हम मोहल्लेवासी जूझ रहे हैं इससे निजात मिल सके। उन्होने कहा कि जल्दी ही हैंडपंपों मे सुधार न हुआ तो गर्मी बढ़ने पर समस्या और विकराल हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।