मीटर रीडर पर अधिक बिल निकालने का आरोप
Orai News - नगर के मोहल्ला गणेशजी के निवासियों ने बिजली विभाग के एसडीओ को शिकायती पत्र देकर मीटर रीडर को बदलने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीटर रीडर उपभोक्ताओं से सही व्यवहार नहीं करता और कम बिल निकालने...
मीटर रीडर पर अधिक बिल निकालने का आरोप लगाते हुए बिजली विभाग के एसडीओ को शिकायती पत्र देकर मीटर रीडर बदलवाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला गणेशजी निवासी मनोज गुप्ता, सुनील ताम्रकार, किशुन गुप्ता, अमन, विकास, प्रकाश सिंह आदि ने बिजली विभाग के एसडीओ को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके मोहल्ले में मीटर रीडिंग लेने के लिए आने वाले मीटर रीडर का व्यवहार उपभोक्ताओं के साथ सही नहीं है। आरोप लगाया कि कम बिल निकालने के लिए सुविधा शुल्क की मांग करता है। ऐसा न करने पर लोड अधिक दिखाकर उपभोक्ताओं का बिल अधिक निकालता है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। मोहल्ले के लोगों ने एसडीएम से उनके मोहल्ले में तैनात मीटर रीडर के स्थान पर किसी अन्य मीटर रीडर की तैनाती कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।