Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRelief Efforts for the Homeless Public Bonfires Set Up in Kalpi

ठंडक से बचाव के लिए कालपी पालिका ने 36 अलाव जलवाए

Orai News - उरई में ठंड में निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए नगर पालिका और राजस्व विभाग ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की है। कालपी नगर के 36 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 15 Dec 2024 09:15 AM
share Share
Follow Us on

उरई। ठंडक में निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगरीय निकाय तथा राजस्व विभाग के द्वारा सार्वजनिक स्थानों में अलाव तापते के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नगर पालिका परिषद कालपी की ओर से कालपी नगर के अलग-अलग 36 सार्वजनिक स्थान में सार्वजनिक प्वाइंटों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। जबकि राजस्व विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान में अलाव जलाने की व्यवस्था है। शनिवार की रात को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने घूम-घूमकर लाव के पॉइंट स्थलों का निरीक्षण किया गया। पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला ने बताया कि पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव के निर्देश पर अलग-अलग जगह पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया कि जोल्हूपुर मोड़, उसरगांव, आटा, इटौरा स्टैंड,आटा आदि सार्वजनिक स्थानों में राजस्व विभाग के द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है। रात में एसडीएम तथा सीओ के द्वारा प्वाइंटों का निरीक्षण किया तथा जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि ठंडक से बचाव के लिये पुख्ता इंतजाम किये जाएं । इसमें किसी भी प्रकार के शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें