Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईRampura Woman Dies in Bull Attack While Returning from Pharmacy

उरई में आवारा सांड़ो की लड़ाई में चली गई बाइक सवार महिला की जान

उरई के रामपुरा थाना क्षेत्र में टीहर गांव की ऊमरी रोड पर सांडों के हमले में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। महिला दर्द की दवा लेकर लौट रही थी जब सांडों ने टक्कर मारी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 23 Aug 2024 10:56 AM
share Share

उरई। रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर के ऊमरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर शाम सड़क पर संघर्ष कर रहे अन्ना सांडो की चपेट आकर घायल हुई बाइक सवार महिला की मौत हो गई जो गांव के ही युवक के साथ दर्द की दवा लेकर लौट रही थी। जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुरुवार को रामपुरा थाना के ग्राम पतराही निवासी बिट्टी देवी 50 वर्ष पत्नी कल्याण सिंह सेंगर अपने गांव के एक युवक सागर सिंह सेंगर के साथ बाईक पर सवार होकर बात दर्द की दवा लेने रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम काढ़वां गई थी। देर शाम को जब वह दवा लेकर वापस आ रही थी उसी समय ग्राम टीहर थाना रामपुरा में ऊमरी रोड पर पेट्रोल पंप के पास आपस में लड़ रहे सांडों ने बाइक सवार बिट्टी देवी को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह बाइक से उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर पड़ी जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई l घायल अवस्था में बिट्टी देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर शव का पंचनामा कर नियमानुसार कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए उरई भेजा।

टीहर में सांड की टक्कर से मरने वाले दूसरी घटना

रामपुरा थाना क्षेत्र ग्राम टीहर में सांड़ की ठोकर से घायल हुए लोगों में मौत होने वाली एक सप्ताह दूसरी घटना है। इससे पूर्व गत गुरुवार को टीहर ग्राम के ही निवासी रतिराम राठौर 82 वर्ष को भी खेत पर अन्ना हिंसक सांड़ के हमला से मृत्यु हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें