Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsRampura Market Faces Growing Encroachment Crisis Amid Administrative Neglect

उरई में प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रहा अतिक्रमण

Orai News - उरई के रामपुरा नगर में प्रशासन की अनदेखी के कारण बाजार में अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों ने सड़क पर अतिक्रमण कर पैदल चलने में दिक्कत पैदा कर दी है। प्रशासन बार-बार चेतावनी देने के बावजूद सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 9 Sep 2024 08:22 AM
share Share
Follow Us on

उरई। प्रशासन की अनदेखी के कारण रामपुरा नगर के बाजार में अतिक्रमण बढ़ रहा है। मुख्य बाजार, चौक-चौराहे आदि जगहों पर दुकानदारों ने दुकानों के सामने सड़क पर कई-कई फुट अतिक्रमण किया हुआ है। इसके चलते नगर के मुख्य बाजार से पैदल निकलना भी दूभर हो गया है। रामपुरा नगर के व्यापारियों की हठधर्मिता व प्रशासन की लापरवाही के चलते नगर के बाजारों में अतिक्रमण से पूरी तरह से अपने पैर पसार लिए हैं। दुकानदारों ने अपने पटरों के सामने लकड़ी की बैंच लगाकर दुकान का सामान बाहर तक निकाल लिया है। इसके अलावा लोग दुकानों के सामने वाहन खड़े कर देते हैं। जिसके चलते बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं। कुछ दुकानदारों ने तो सरकारी नाली को ही बंद कर दिया है। नगर का मुख्य बाजार वैसे ही बहुत तंग है। दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आता है। अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन पर दबाव पड़ता है तो कुछ समय के लिए अभियान चलाकर थोड़ा-बहुत अतिक्रमण हटा देते हैं, लेकिन टीम के जाते ही फिर अतिक्रमण हो जाता है। पुलिस प्रशासन दुकानदारों को चेतावनी देते रहते हैं। वहीं नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार व्यापारियों से अपील की, लेकिन इसका असर नहीं दिखता है। रामपुरा के अधिशासी अधिकारी रामानन्द यादव ने कहा कि नगर के दुकानदारों को एक चेतावनी देते हुए अतिक्रमण न करने के लिए कहा जाएगा। अगर सुधार नहीं होता तो कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें