अहिल्या उद्धार के बाद पुष्प वाटिका का मंचन
Orai News - कोंच के रामलीला महोत्सव में जनक बाजार और पुष्प वाटिका का मंचन हुआ। इस दौरान अहिल्या उद्धार और गौरी पूजन का प्रसंग दिखाया गया। राजा जनक ने श्रीराम-लक्ष्मण को आमंत्रित किया, जहां भगवान श्री राम ने...
कोंच की रामलीला महोत्सव में जनक बाजार और पुष्प वाटिका का मंचन हुआ। जिसमें अहिल्या उद्धार और गौरी पूजन को पुष्प वाटिका में आई जनकनन्दिनी को भगवान श्री राम का प्रथम दर्शन होने के प्रसंग दिखाए गए। राजा जनक के आमंत्रण पर विश्वामित्र के साथ श्रीराम-लक्ष्मण मिथिला पहुंचते हैं। धर्मादा रक्षिणी सभा द्वारा संचालित रामलीला महोत्सव में पुष्प वाटिका व जनक बाजार लीला का मंचन रंगकर्मियों द्वारा किया गया। मंचन में दिखाया गया राम और लक्ष्मन गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर जाते है। यहां रास्ते मे अपने पति ऋषि गौतम के श्राप वश पाषाण शिला बनी पड़ी अहिल्या का प्रभु श्री राम उद्धार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।