मौरंग घाट पर छापेमारी से हड़कंप, भागे लोकेशन माफिया
उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने मौरंग घाट पर छापेमारी की। खदानों में हड़कंप मच गया, लेकिन अधिकारियों ने सीमांकन किया और खनन कर्मियों को चेतावनी दी। कोई अनियमित्ताएं नहीं...
उपजिलाधिकारी कालपी सुशील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और जिला खनिज अधिकारी जीके दत्ता के साथ मौरंग घाट पर छापेमारी की। अचानक छापे मारी से खदानों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में पथरेहठा मौरंग घाट पर अधिकारियों के पहुंचते ही सब कुछ ठीक ठाक मिला पर अधिकारियों ने नाप जोख कर सीमांकन किया और फलेगिंग कि और खदान कर्मियों को चेतावनी दी कि सीमा में रहकर खनन करें। इस दौरान पोकलैंड मशीनों को माफिया पहले ही इधर उधर कर दिया गया। अधिकारियों को कोई बहुत बड़ी अनियमित्ताएं न मिलने पर संतोष जाहिर कर उपजिलाधिकारी अधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मौरम खंडों का रूटीन चेकिंग की गई है और सभी खण्ड संचालको को अपनी सीमा में रहकर सरकारी मानकों को ध्यान में रखते हुए तथा एनजीटी के नियमो के अनुसार खनन करने की हिदायत दी गई है। वही जिला खनिज अधिकारी जीके दत्ता ने बताया कि एक पुराने रास्ते को काटने के आदेश दिए गए है तथा सभी को चेतावनी दी गई है कि कोई भी अगर अवैध खनन करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।