Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईPower Outage Sparks Protest Women Storm Rampura Power House with Sticks

बिजली गुल होने पर महिलाओं ने पावर हाउस पर काटा हंगामा

रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात टीहर नहर पुल के पास 11 हजार बिजली की लाइन का तार टूटने से गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई। महिलाओं ने लाठी डंडे लेकर पावर हाउस में हंगामा किया। बिजली कर्मियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 18 Aug 2024 12:11 AM
share Share

रामपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात टीहर नहर पुल के पास 11 हजार बिजली की लाइन का तार टूटने से गांव की बिजली सप्लाई बंद होने पर महिलाओं ने बीती रात रामपुरा पावर हाउस में लाठी डंडे लेकर घुस आयी। जिससे पावर हाउस में मौजूद बिजली कर्मियों के हाथ पैर फूल गए किसी तरह आक्रोशित महिलाओं को समझा बूझकर वहां से गांव रवाना किया गया और ऊंची घंटे में टूटी लाइन को जोड़कर सप्लाई शुरू की गई। शुक्रवार रात 9:30 बजे के लगभग रामपुरा 33 केवी पावर हाउस पर टीहर गाँव की बिजली सप्लाई ब्रेकडाउन हो गई। जिस को सही करने के लिए ड्यूटी पर तैनात बिजली विभाग के कर्मचारी पेट्रोलिंग करते हुए श्यामजी, विनोद, अवधेश व अमरसिंह ब्रेकडाउन का फॉल्ट ढूंढने के लिए निकले। इसी बीच ग्राम टीहर की महिलाएं 33 केवी पावर हाउस पर आ धमकी व हंगामा काटने लगी। जिस पर 33 केवी के एसएसओ कमलसिंह राजावत ने महिलाओं को जानकारी देते हुए बताया कि टीहर गाँव व 33 केवी पावर हाउस के बीच 11 हजार की बिजली की लाइन ब्रेकडाउन हो गई हैं। जिसको सही करने के लिए लाइनमैन पेट्रोलिंग करते हुए निकल चुके हैं। जल्द ही आपके गाँव की बिजली की सप्लाई चालू हो जायेगी। बिजली विभाग के जेई सुमित कुमार ने बताया कि बीती रात 9:30 पर टीहर गाँव की 11 हजार की लाइन ब्रेकडाउन हो गई थी। जिसे लाइनमैनों द्वारा रात में ही फाल्ट को ढूंढकर 11:30 पर बिजली की सप्लाई पुन चालू कर दी गई। रामपुरा पावर हाउस से ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे व नगरीय क्षेत्र में 21 घंटे बिजली सप्लाई दी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें