Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPolice Superintendent Conducts Crime Control Workshop in Konch

अपराधों पर अंकुश लगाएं, रात्रि गश्त बढ़ाएं

Orai News - कोंच में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने शनिवार को चार थानों के प्रभारियों और विवेचकों को अपराध नियंत्रण के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और फरियादियों के साथ अच्छा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 21 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on

कोंच में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार ने शनिवार को सर्किल के चारों थानों के प्रभारियों और विवेचकों को अपराध कंट्रोल का पाठ पढ़ाया। कोतवाली में आयोजित अर्दली रूम में उन्होंने कहा, अपने अपने थाना क्षेत्रों में अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। फरियादियों से अच्छे से पेश आए। जो भी शिकायत आए उसका हर हाल में समाधान करें। एएसपी वर्मा ने शनिवार को सर्किल के कोतवाली, एट, नदीगांव और कैलिया थानों का अर्दली रूम कोतवाली में किया। क्रमवार सभी थानों की लंबित विवेचनाओं पर नजर डालते हुए उन्होंने कहा शीघ्र निपटारा कर सामान्य स्तर पर लाएं। अपराधियों पर कड़ी नजर रखने के साथ साथ महिला सशक्तीकरण के मिशन पर भरपूर काम करने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने गश्त और पिकेट बढ़ाने पर जोर दिया, साथ ही लोगों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करने और जो कैमरे खराब पड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें