लॉकर से गहने चोरी में मैनेजर, लाकर इंचार्ज और अकाउंटेंट समेत छह पर रिपोर्ट
Orai News - उरई की राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच में अधिवक्ता के बैंक लॉकर से 81 लाख के जेवर गायब हो गए। एक माह बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि बैंक के...
उरई की राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच में गत माह अधिवक्ता के बैंक लॉकर से 81 लाख के जेवर गायब होने के मामले पुलिस ने एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद अब कहीं जाकर मामला दर्ज किया है। जिसमें मैनेजर, लाकर इंचार्ज व अकाउंटेंट सहित आधा दर्जन पर घटकर धोखाधड़ी करने की धारा के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने शहर कोतवाली में बीती 21 नवंबर 2024 को तहरीर दी थी कि एसबीआई की सिटी ब्रांच के मैनेजर अंकित तिवारी, प्रणव श्रीवास्तव लाकर इंचार्ज व अकाउंटेंट और एसबीआई के अन्य कर्मियों ने मिलकर एसबीआई की सिटी ब्रांच राठ रोड में एक राय होकर बैंक के लॉकर की चाबी मिलाकर धोखाधड़ी कर उसके सोने व चांदी के जेवरात लॉकर से हड़प लिए थे। इस मामले को पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद सोमवार को दर्ज कर लिया है। जिसकी जांच पड़ताल पुलिस ने नए सिरे से इसमें जांच पड़ताल शुरू कर दी है जबकि संबंध में घटना के दो दिन बाद ही बैंक स्टाफ ने भी पुलिस ऑफिस जाकर एसपी से मुलाकात की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।