जालौन में 1013 वक्फ संपत्ति, बिल को लेकर हाई अलर्ट रही पुलिस
Orai News - उरई में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम इलाकों में पुलिस सतर्कता बरत रही है। एसपी ने 45 टीमें तैनात की हैं और मस्जिदों के आस-पास एलआईयू भी मौजूद है। जिले में 1012 सुन्नी और एक शिया वक्फ संपत्ति है, जिनमें...

उरई। वक्फ बिल को लेकर जिले के मुस्लिम इलाकों में पुलिस सतर्क रही। एहतियात के तौर पर पुलिस तैनात रही और मस्जिदों के आस पास एलआईयू भी मौजूद रही। फिलहाल जिले में 1012 सुन्नी तो सिर्फ एक शिया वक्फ संपति है जिनमें से किसी में भी कोई विवादित नहीं है। इनमें 581 वक्फ संपत्ति वो भी हैं जो बंजर जमीन, टीला, नदी तल और खलियान दर्ज है। जिन पर धार्मिक स्थल बनाकर वक्फ संपत्ति के रूप में दर्ज कर लिया गया है। बुधवार दोपहर संसद में वक्फ बिल पेश होने से सुबह से जिले में पुलिस हाई अलर्ट रही। एहतियात के तौर पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने 45 टीमें तैनात की थीं, जिनमें 17 संवेदनशील क्षेत्र थे। सुबह से मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस तैनात रही, जिसमें खासतौर से उरई के बजरिया क्षेत्र में पुलिस की गाड़ियां चक्कर लगाती रही, जबकि दलगंजन तिराहे पर बैरिकेड पर खुद शहर कोतवाल फोर्स के साथ मौजूद रहे। जिले की सभी पांचों तहसीलों में वक्फ बोर्ड की कुल 1013 संपत्तियां दर्ज हैं। तहसीलों से मिली रिपोर्ट में पाया गया कि 581 संपत्तियां ऐसी हैं जो सार्वजनिक स्थानों पर हैं। यह संपत्तियां सार्वजनिक संपत्ति के तौर पर दर्ज हैं। 125.2241 हेक्टेयर जमीन की अनुमानित बाजार कीमत 41 करोड़ पांच लाख है। शहर में मामू-भांजे, पदमशाह, बेरी वाले बाबा आदि की वक्फ संपत्तियां हैं। वहीं करसान रोड पर कब्रिस्तान है। यहां पर पुराना व नया कब्रिस्तान दोनों हैं। इसका धीरे-धीरे विस्तार होता जा रहा है। माधौगढ़ में ईंटों, अब्दुल्लापुर, अजीतापुर में कई सरकारी जमीन पर वक्फ संपत्तियां हैं जबकि कालपी में भी वक्फ संपत्तिया बड़ी संख्या में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।