Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईPolice Judo Karate Championship Athletes Shine with Gold Medals in Taekwondo and Karate

जूडो-कराटे में पुलिस कर्मियों ने जीते मेडल

उरई में चल रही 27 वीं पुलिस महिला एवं पुरुष जूडो कराटे प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड मेडल जीते। पुरुष वर्ग में इटावा और जालौन के खिलाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 23 Nov 2024 11:18 PM
share Share

पुलिस लाइन उरई में चल रही 27 वीं पुलिस महिला एवं पुरुष जूडो कराटे प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत अपनी प्रतिभा दिखाई। पुलिस पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में अंडर 54 किलो वर्ग में इटावा के सतीश ने गोल्ड, अंडर 63 किलो में इटावा के सोनू ने गोल्ड व संदीप यादव ललितपुर ने सिल्वर मेडल जीता। महिला वर्ग में अंडर 46 किलो में कानपुर नगर की गुंजन चौधरी ने गोल्ड, अंडर 49 में जालौन की कृष्णा मुदसैनिया ने गोल्ड जीता। कराटे प्रतियोगिता में अंडर 67 किलो में जालौन के जितेंद्र व अंडर 75 में जालौन के राहुल ने गोल्ड, अंडर 84 किलो में कन्नौज के संजय कुमार ने गोल्ड जीता। जबकि ओवर 84 में जालौन के हर्षित प्रताप सिंह ने गोल्ड मेडल जीता। महिला वर्ग की कराटे में अंडर 50 में कानपुर नगर की ज्योति गुप्ता, अंडर 53 में झांसी की रिया तोमर ने गोल्ड जीता। जूडो कराटे चैंपियनशिप में निर्णायक मंडल में जालौन ताइक्वांडो एसोसिएशन के शरद, सुधीर और काजल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें