Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईPolice Conducts Night Checking in Konch for Security Warns Crowds at Key Locations

देर रात तक दुकानों पर भीड़ जमा करने वालों पर होगी कार्रवाई

कोंच में सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार रात पुलिस ने होटलों, चाय की दुकानों और मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में भी जांच की गई। सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 21 Aug 2024 11:39 PM
share Share

कोंच में सुरक्षा के लिहाज से मंगलवार रात पुलिस ने होटलों, चाय की दुकानों पर चेकिंग की। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर के अलावा मुख्य चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले लोगों को भी चेतावनी दी। नगर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने पाए इसके लिए पुलिस ने सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में देर रात होटलों, चाय की गुमटियों और मुख्य चौराहों के अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत कैलिया बस स्टैंड से शुरू हुई। पुलिस टीम ने कैलिया बस स्टैंड, मार्कण्डेश्वर चौराहे, लवली चौराहे, मेन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कैलिया बाईपास दोहर,पहाड़गांव चुंगी सहित नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान कोतवाल अरूण कुमार राय के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें