देर रात तक दुकानों पर भीड़ जमा करने वालों पर होगी कार्रवाई
कोंच में सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार रात पुलिस ने होटलों, चाय की दुकानों और मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में भी जांच की गई। सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में पुलिस...
कोंच में सुरक्षा के लिहाज से मंगलवार रात पुलिस ने होटलों, चाय की दुकानों पर चेकिंग की। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड परिसर के अलावा मुख्य चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले लोगों को भी चेतावनी दी। नगर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने पाए इसके लिए पुलिस ने सीओ अर्चना सिंह की अगुवाई में देर रात होटलों, चाय की गुमटियों और मुख्य चौराहों के अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड परिसर में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान की शुरुआत कैलिया बस स्टैंड से शुरू हुई। पुलिस टीम ने कैलिया बस स्टैंड, मार्कण्डेश्वर चौराहे, लवली चौराहे, मेन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, कैलिया बाईपास दोहर,पहाड़गांव चुंगी सहित नगर क्षेत्र के सभी प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग की। इस दौरान कोतवाल अरूण कुमार राय के अलावा पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।