Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsPassengers Face Inconvenience as Kumbh Special Train Canceled on Jhansi-Kanpur Route

कुंभ स्पेशल ट्रेन रद्द होने से भटके यात्री

Orai News - भीड़ को देख रेलवे ने आनन फानन में टे्रन की रदद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलसीधी टे्रन न होने से दिन भर परेशान हुए यात्री, अन्य टे्रनों से टुकड़ों में गए ल

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
कुंभ स्पेशल ट्रेन रद्द होने से भटके यात्री

उरई, संवाददाता। संगम जाने के लिए दुश्वारियों का सामना कर रहे यात्रियों की परेशानी मंगलवार को उस समय और बढ़ गई, जब रेलवे ने अचानक झांसी-कानपुर रेलमार्ग की कुंभ स्पेशल मेला ट्रेन रद्द दी। अचानक गाड़ी निरस्त होने से दिनभर यात्री स्टेशन पर भटकते रहे। यात्री सुबह के बाद जब प्रयागराज जाने के लिए स्शेशन पहुंचे तो अनाउंसमेंट सुनकर दंग रह गए। पता चला कि गाड़ी नहीं आएगी। सीधे गाड़ी प्रयागराज के लिए न होने से यात्री दिन भर परेशान हुए। मजबूरन उन्हें रोडवेज बस से संगम तक पहुंचना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को इस व्यवस्था पर जमकर कोसा। पिछले एक सप्ताह से कुंभ जाने के लिए उरई रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को हाथ खड़े कर दिए। दोपहर दो बजे आने वाली कुंभ मेला स्पेशल निरस्त रही। अचानक ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। सुबह दस बजे के बाद घर से परिवार के बच्चे, बड़े और बुजुर्ग के अलावा महिलाओं को लेकर स्टेशन पहुंचे लोगों ने जब एनाउंसमेंट के साथ नवीन टिकट घर के पूछताछ बोर्ड पर लगा ट्रेन निरस्त का बोर्ड दिखा तो परेशान हो उठे। डकोर क्षेत्र की फूलवती, प्रेमवती, रामकुमार, मालती, ज्ञान सिंह, शिवकुमार, पान सिंह आदि का कहना है कि 11 बजे आ गए थे। यहां आने पर मालूम हुआ कि गाड़ी नहीं आएगी। तब से दिमाग ठीक नहीं है। समझ में नहीं आ रहा है कि अब किससे जाए। रोडवेज बसें पहले से ही भरी चल रही है। इसी तरह राजेंद्र नगर के अरविंद, आकाश ने बताया कि जब कुंभ मेला स्पेशल के निरस्त की जानकारी मिली तो वह परिवार के साथ घर लौट गए। वैसे रेलवे ने अचानक ट्रेन निरसत कर लापरवाही दिखाई है। इससे यात्री इंटर सिटी, झांसी कानपुर मेमू समेत अन्य ट्रेन से कानपुर व उसके बाद प्रयागराज पहुंचे।

टुकड़ों से गए परिवार तो रास्ते में आई कठिनाई

कुंभ मेला स्पेशल के कैंसिल होने से सबसे ज्यादा बुजुर्गों को परेशानी हुई है। मंगलवार दोपहर को रेलवे गेट पर बैठे आधा दर्जन बुजुर्गों का जत्था नाराज दिखा। बोले- बार-बार उतरने चढ़ने की यह उम्र नहीं है। ऐसे में रेलवे ने कुंभ जाने वाली इकलौती ट्रेन निरस्त कर परेशानी बढ़ा दी है। अब जिस वाहन से भी जाएंगे, रास्ते भर तमाम कठिनाई आएगी।

28 तक निरस्त कुंभ स्पेशल और बढ़ेंगी दिक्कतें

महाशिवरात्रि पर होने वाले आखिरी स्नान को लेकर अब लोगों की भीड़ रही थी, अचानक रेलवे ने 28 तक कुंभ मेला स्पेशल निरस्त कर परेशानी बढ़ा दी है। इससे माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रयागराज जाने वालों को और असुविधा होगी।

रेलवे बोर्ड से ही संचालन तय होता है। अभी हाल फिलहाल कुंभ मेला स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है। हालांकि प्रयास किया जा रहा है कि प्रयागराज आने-जाने वालों को किसी तरह की कोई असुविधा न होने पाए।

मनोज कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, उ.म. रेलवे झांसी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें