गायों को गुड़-फल खिलाकर किया पूजन
Orai News - विकासखंड रामपुरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गोशालाओं में गायों का पूजन कर उन्हें गुड़ और फल खिलाए। उपजिलाधिकारी माधौगढ़, ब्लॉक प्रमुख, और नगर पंचायत अध्यक्ष भी शामिल...
विकासखंड रामपुरा क्षेत्र में संचालित गोशालाओं में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर गायों का पूजन कर माल्यार्पण गुण और फल खिलाए। उप जिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल, प्रभारी खंड विकास अधिकारी रामपुरा पवन कुमार पटेल, अजीत सिंह सेंगर ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ने मई की गोशाला में गायों का पूजन करगुड़ खिलाया l ग्राम पंचायत जगम्मनपुर, हमीरपुरा, उदोतपुरा जागीर, मानपुरा, चंदावली मजीठ सहित सभी गोशालाओं में प्रधान एवं सचिव, पशु चिकित्सक डॉ. केके द्विवेदी, नगर पंचायत रामपुरा में चेयरमैन गायत्री वर्मा एवं ऊमरी नगर पंचायत अध्यक्ष ने गायों का पूजन कर गुड़ खिलाया। यहां पर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ सुरेश कुमार पाल ने कहा गाय पशु के रूप में हम सबका कल्याण करने वाली साक्षात देवी है l ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह ने कहा गाय के शरीर से हर समय सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।