Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsNew Year Travel Chaos Overbooked Trains to Goa Nainital and Mumbai

ट्रेनों में सौ के ऊपर वेटिंग, सेलिब्रेशन मनाने वालों पर संकट

Orai News - न्यू ईयर के चलते गोवा, नैनीताल और मुंबई की ट्रेनों में सीटों की भारी कमी हो गई है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट सौ से ऊपर है। लोग एसी और स्लीपर में भी जगह पाने के लिए परेशान हैं। 20 जनवरी तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 19 Dec 2024 12:18 AM
share Share
Follow Us on

न्यू इयर के चलते गोवा, नैनीताल और मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटों की मारामारी शुरू हो गई है। लंबी दूरी की कई गाड़ियां तो ऐसी हैं, जिनमें सौ के ऊपर की वेटिंग चल रही है। लोगों को स्लीपर तो दूर की बात, एसी तक में जगह नहीं मिल रही है। तत्काल में भी कई दिनों से लोग स्टेशन के चक्कर काट रहे हैं। कुछ में वेटिंग तक खत्म हो गई है। 20 जनवरी तक आरक्षण का यही हाल रहने के आसार हैं। नए साल की तैयारी शुरू हो गई है। इस मौके पर जालौन जिले से तमाम लोग मुंबई, नैनीताल के साथ गोवा, कुल्लू मनाली आदि जगह न्यू इयर मनाने जाते है। इनमें ज्यादातर परिवार शामिल होते हैं। इस बार भी लोग जाने की प्लानिंग किए हुए हैं, पर रिजर्वेशन कंफर्म न होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। 12780 गोवा एक्सप्रेस जो झांसी से जाती है, उसमें एक एक सीट की मारामारी है। स्लीपर से लेकर एसी तक में 50 के आसपास वेटिंग है। इतना ही नहीं,12618 मंगला एक्सप्रेस में तो नौबत यह हो गई कि वेटिंग सौ पार होने से स्लीपर आरक्षण फुल हो गए है। एसी में रिजर्वेशन के लिए लोगों को जुगाड़ लगानी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें