Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईNew RTE Guidelines Free Admission for Underprivileged Children in Private Schools Starting December

निजी स्कूलों में मुफ्त प्रवेश को अब दिसंबर से होंगे ऑनलाइन आवेदन

निर्धन और गरीब वर्ग के बच्चों को प्री प्राइमरी और कक्षा एक में निजी स्कूलों में मुफ्त प्रवेश की प्रक्रिया अब दिसंबर से शुरू होगी। चार चरणों में होने वाली इस प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन की तिथियां 1 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 21 Sep 2024 12:47 AM
share Share

निर्धन और गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्री प्राइमरी और कक्षा एक में निजी स्कूलों में समय से मुफ्त प्रवेश की प्रक्रिया शासन के नए आदेश पर अब दिसंबर से शुरू होगी। नए सत्र में बच्चों के प्रवेश के लिए चार चरणों में होने वाली प्रवेश प्रक्रिया के लिए अभिभावकों की सुविधा को देखते हुए हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे। निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गैर सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा एक और प्री प्राइमरी में 25% प्रवेश देना अनिवार्य है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के प्री प्राइमरी कक्षा एक में प्रवेश की प्रक्रिया इस बार दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पिछले साल कई जनपदों में प्रवेश प्रक्रिया की कार्यवाही जुलाई अगस्त तक जारी रही जो शैक्षिक दृष्टि से उपयुक्त नहीं मिलने पर इस बार शासन ने बच्चों के प्रवेश के लिए नई समय सारणी जारी की है। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा श्यामजी गुप्ता ने बताया कि आरटीई के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के मुफ्त प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन को प्रथम चरण में एक से 19 दिसंबर, द्वितीय चरण में एक से 19 जनवरी, तृतीय चरण में एक से 19 फरवरी तक तथा चतुर्थ चरण में एक से 25 मार्च तक प्रक्रिया चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें