मन की मुरादें पूरी कर मां..
Orai News - उरई में नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें हैं और भक्ति गीत गाए जा रहे हैं। लोग माता रानी की पूजा-पाठ और अनुष्ठान कर रहे हैं, जिसमें बच्चों से...

उरई। इन दिनों नवरात्र का माहौल चल रहा है। हर जगह भक्ति का उत्साह चरम पर है। मंदिर हो या फिर घर, हर जगह श्रद्धालु माता रानी की सेवा भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ लगे हैं। हवन पूजन के साथ पूजा पाठ और अनुष्ठान हो रहे हैं। जगह, जगह रात्रि जागरण के माध्यम से भजन कीर्तन से माता रानी की जय जयकार हो रही है। मंगलवार को शहर के देवी मंदिरों में तीसरे दिन भी आस्थावानों की लाइन लगी रही। मां संकटा, हुल्की माता, बड़ी माता, लक्ष्मी मंदिर समेत इत्यादि मंदिरों में सुबह से ही दर्शनार्थियों की लाइन लगी रही। घंटा घंडियाल के साथ भक्ति गीत बजते रहे। वहीं, हर किसी ने माता रानी के तीसरे स्वरुप कूष्मांडा का विधिवत पूजन अर्चन किया। बच्चों से लेकर बड़ों सब ने मंदिरों में जाकर मन की मुरादें पूरी कर मां, चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है जैसे भक्ति गीतों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। इसी तरह कुठौंद के जालौनी माता मंदिर, सैदनगर के मां रक्तदंतिका, मां अक्षरा देवी, बैरागढ़ धाम सरीखे सिद्धपीठ मंदिरों में भी आस्था की बयार बहती रही। जिले के साथ विभिन्न जगहों से भी लोग पहुंचे और मनौती पूरी होने पर डलवा चढ़ाने के साथ घंटा घड़ियाल माता रानी के दरबार में अर्पित किए। कई परिवारों ने तो मुंडन आदि तक बच्चों के कराए और पूजा पाठ किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।