Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMysterious Death of Woman Found Hanging in Fields Sparks Investigation

खेत पर पेड़ से लटका मिला महिला शव

Orai News - कोटरा थाना क्षेत्र में एक महिला का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। महिला फसल काटने गई थी और देर शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 3 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
खेत पर पेड़ से लटका मिला महिला शव

कोटरा। कोटरा थाना क्षेत्र के नुनवई के बाहर मंगलवार देर शाम महिला का शव खेत पर पेड़ पर साड़ी के सहारे लटका मिला। महिला खेत पर फसल काटने गई थी। देर शाम तक वापस न लौटने पर खोजबीन करने पर शव लटका मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जता पुलिस से मामले की जांच पड़ताल की मांग की है वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नुनवई के शिवराम पाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। मंगलवार सुबह उसकी पत्नी कांति देवी देवरानी खुशबू के साथ खेतों में कटाई करने गई थी। शाम चार बजे तक जब खुशबू घर लौट कर नहीं आई तो परिजनों ने पूछा कांति कहां तो उसने बताया उसे वह खेत पर नहीं मिली, इस कारण वह घर चली आई। पति शिवराम पाल व अन्य परिजन उसे खोजते हुए खेत पर पहुंचे लेकिन वह वहां नहीं थी। ग्रामीणों व पति ने आसपास खोजा तो कुछ दूरी पर शव बबूल के पेड़ पर साड़ी से लटका मिला। इसके बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। कोटरा थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने मौके पर पहुंच जांच की और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पति शिवराम पाल ने बताया कि एक 18 वर्षीय पुत्र अंशुल हैं और पुत्री अंजू की शादी हो गई है। पत्नी की हत्या की गई है क्योंकि उसके कान में पहने हुए बाला व नाक में पहने हुए सोने का फूल गायब है। थाना प्रभारी निरीक्षक विमलेश कुमार ने कहा हत्या व खुदकुशी दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। अभी परिजनों से कोई तहरीर नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें