Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईMurder Mystery Gautam Kills Friend Gaurav Over Loan Dispute

सिर्फ 5 हजार के लिए दोस्त ने दोस्त को मार डाला

गौरव ने गौतम से 5000 रुपये उधार लिए थे। जब गौतम ने पैसे मांगे, तो गौरव ने उसे लोहे की रॉड से मारने की कोशिश की। इसके जवाब में गौतम ने गौरव के सिर पर ईंट से वार किया, जिससे गौरव की मौत हो गई। यह हत्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 20 Nov 2024 11:45 PM
share Share

एक तो गौरव ने हमसे उधार 5000 रुपये लिए और वापस मांगने पर मुझे ही लोहे की रॉड मार दी। इसके बाद मैंने ईंट से उसके सिर में कई वार कर दिए। यह सनसनीखेज खुलासा बंगरा जीआईसी ग्राउंड में सिर कूचकर सोमवार रात को हुई गौरव हत्याकांड के आरोपित दोस्त गौतम ने किया। जिसे पुलिस ने हत्याकांड के 24 घंटे में ही पकड़ लिया। रेंडर थाना क्षेत्र के गडेरना के पुरा रूदावली के 28 वर्षीय रानू तिवारी उर्फ गौरव का शव मंगलवार सुबह माधौगढ़ थाना क्षेत्र के बंगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रक्तरंजित हालत में मिला था, जिसकी सिर कूच कर हत्या की गई थी। इस हत्या को लेकर मृतक के पिता रामदत्त तिवारी ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई थी। जिसके हत्याकांड का खुलासा बुधवार दोपहर को एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने किया, जहां हत्यारोपी कोई और नहीं बल्कि गौरव उर्फ रानू का दोस्त गौतम द्विवेदी निकला। हत्यारोपित गौतम द्विवेदी निवासी गडेरना के पुरा रूदावली ने एसपी के सामने बताया कि वह तमिलनाडु के मदुरई में रहकर काम करता था। दीपावली पर घर आया था। इसी दौरान गौरव को पांच हजार रुपये उधार दिए धे। साथ ही उसे 20 नवंबर को वापस मदुरई जाना था। जब उसने गौरव से रुपये मांगे तो उसने एक दो दिन में देने की बात कही। पांच दिन पहले भी उसका गौरव से विवाद हो गया था जिससे वह उससे रंजिश मानने लगा था। सोमवार को उसने गौरव से कहा उसे रुपये आज ही चाहिए, क्योंकि उसे बुधवार को वापस जाना है। इस पर गौरव ने कहा कि वह बंगरा से एटीएम से रुपये निकालकर ला रहा है। जिस पर गौतम भी उसके साथ बंगरा आ गया। जब गौरव ने रुपये निकाले तो दोनों राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चले गए जहां गौरव तिवारी ने बाइक को बैग से एक लोहे की राड निकाली और उसे मारने लगा, जिस पर उसने गौरव के मुंह में मुक्का मार दिया, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा और वह पास में पड़े ईंट के पास गिर पड़ा। इस पर मुझे लगा वह घर जाकर शिकायत करेगा तो उसने उसी पत्थर से गौरव के सिर में दो वार कर दिए जिससे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें