Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईMunicipal EO Takes Action Against Employees for Spitting Gutkha and Pan in Office

पालिका दफ्तर में गुटखा थूकते पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना

उरई पालिका में व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास में ईओ जुटे हैं। गुरुवार को दफ्तर में दीवारों पर गुटखा और पान की पीक देखकर नाराज हुए और सफाई के निर्देश दिए। गुटखा व पान थूकने पर 50 रुपये जुर्माना...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 29 Aug 2024 05:50 PM
share Share

उरई पालिका में बेपटरी हो चुकी व्यवस्थाओं को ईओ सुधारने में जुटे हैं। कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई है। गुरुवार सुबह दफ्तर पहुंचे ईओ ने जब ऑफिस की दीवारें गुटखे और पान की पीकों से रंगी देखी तो नाराजगी जाहिर की। साथ ही कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा जो भी गुटखा व पान थूकते मिला तो पचास रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। पालिका में गेट से लेकर चेंबर के सामने कई जगह दीवारें पीकों से रंगी हैं। गुरुवार जब ईओ पालिका में घुसे तो मेन द्वार पर ही सामने दीवारों को गुटखों व पान की पीकों से सना देखा। उन्होंने कर्मियों को बुलाकर साफई कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर ओपी चौधरी को बुलाकर शहर में जहां पर भी ननिकासी की समस्या है, उसे दूर कराए जाने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें