पालिका दफ्तर में गुटखा थूकते पकड़े गए तो लगेगा जुर्माना
उरई पालिका में व्यवस्थाओं को सुधारने के प्रयास में ईओ जुटे हैं। गुरुवार को दफ्तर में दीवारों पर गुटखा और पान की पीक देखकर नाराज हुए और सफाई के निर्देश दिए। गुटखा व पान थूकने पर 50 रुपये जुर्माना...
उरई पालिका में बेपटरी हो चुकी व्यवस्थाओं को ईओ सुधारने में जुटे हैं। कर्मचारियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई है। गुरुवार सुबह दफ्तर पहुंचे ईओ ने जब ऑफिस की दीवारें गुटखे और पान की पीकों से रंगी देखी तो नाराजगी जाहिर की। साथ ही कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सफाई के निर्देश दिए। साथ ही कहा जो भी गुटखा व पान थूकते मिला तो पचास रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। पालिका में गेट से लेकर चेंबर के सामने कई जगह दीवारें पीकों से रंगी हैं। गुरुवार जब ईओ पालिका में घुसे तो मेन द्वार पर ही सामने दीवारों को गुटखों व पान की पीकों से सना देखा। उन्होंने कर्मियों को बुलाकर साफई कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सफाई इंस्पेक्टर ओपी चौधरी को बुलाकर शहर में जहां पर भी ननिकासी की समस्या है, उसे दूर कराए जाने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।