चार जगह हुई चोरी में रिपोर्ट दर्ज
उरई कोतवाली में चार चोरी की घटनाएँ दर्ज हुईं। देवेंद्र, विक्रम, नरेंद्र कुमार और शिवम गुप्ता के घरों से चोर सोने-चाँदी के जेवर, नकदी और मोबाइल चुरा ले गए। पुलिस ने मामूली जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की।
उरई कोतवाली के राहिया के देवेंद्र ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया 23 अगस्त को चोर घर 25000 रुपये व सोने चांदी के जेवर ले गए थे। वहीं रामनगर के विक्रम ने बताया घर में 28 अगस्त को चोर दो मोबाइल चोरी कर लिए थे। वहीं तीसरा मामला शहर के मोहल्ला उमरारखेड़ा निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए थे और घर में रखे सोने चांदी के जेवर व 6000 रुपये चोरी करके भाग गए। जब सुबह उनको इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी तहरीर पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची और नाम मात्र की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट दर्ज की। इसके बारे में कोतवाली पुलिस को बताया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। एक सप्ताह से अधिक समय भी जाने के बाद कोतवाली पुलिस में बीती रविवार को रिपोर्ट दर्ज की बात कही। वही चौथा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी शिवम गुप्ता उमा पीसीओ वाली गली में रहते हैं। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर उसके घर में घुस आए और अलमारी में रखें दो मोबाइल चोरी कर ले गए। उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।