Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMissing Girl Found After Six Days Police Detain Friend

छह दिन पहले लापता हुई युवती बरामद, युवक हिरासत में

Orai News - कालपी के कोतवाली क्षेत्र से बीते छह दिन से लापता युवती को पुलिस ने उसके प्रेमी के साथ बरामद किया। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दी थी। उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मामले की गंभीरता से जांच की। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 12 Jan 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on

कालपी, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव से बीते छह दिन पूर्व लापता हुई युवती आखिर बरामद हो गई। पुलिस ने उसके दोस्त को भी हिरासत में लिया है। कोतवाली के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि उसकी पुत्री घर से लापता हो गयी है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेकर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और युवती की खोज करने की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार को सौँपी थी। जाँच कर रहे उपनिरीक्षक की माने तो उन्हे पता चला कि युवती का प्रेम प्रसँग चल रहा था और वह अपने प्रेमी के साथ ही गयी है और इसी के चलते उन्होनें युवक की खोज शुरू की थी और उसका मोबाईल सर्विलांस पर लगा दिया था और शुक्रवार देर शाम जाँच अधिकारी को पता चला कि युवक बस स्टैन्ड पर मौजूद है।पुलिस ने बगैर समय गँवाए निर्धारित स्थल पर छापेमारी की तो युवक के साथ युवती भी मिल गयी थी। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि युवक उरई कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का निवासी है और एक धार्मिक यात्रा के दौरान दोनों परिवार राजस्थान स्थित के धर्मस्थल में मिले थे। इसी दौरान युवक और युवती में दोस्ती हो गई और नववर्ष के अवसर पर दोनों घरो से भाग निकले थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के अनुसार युवती के बयानो के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें