Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईMassive Fire at Mahindra Tractor Agency in Urai Due to Short Circuit

उरई में ट्रैक्टर एजेंसी में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान

उरई में जालौन रोड पर मंगलवार सुबह महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। कर्मचारियों ने तुरंत ट्रैक्टरों को बाहर निकाला और दमकल कर्मियों को सूचना दी। आग बुझाने के लिए छह दमकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 5 Nov 2024 12:17 PM
share Share

उरई। शहर की जालौन रोड पर मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे एजेंसी में मौजूद कर्मचारियों ने देखा, उन्होंने तत्काल ट्रैक्टरों को बाहर निकाला, साथ ही बेसमेंट में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया और दमकल कर्मियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची, जो आग को बुझाने में जुटी हुई है, वही बेसमेंट में लगी इस आग से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है जबकि आग से करोड़ो का नुकसान होना माना जा रहा है। उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन उरई स्टेट हाईवे स्थित महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी की है। यहां मंगलवार सुबह अचानक शार्ट सर्किट से महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के बेसमेंट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे देखते हुए मौजूद एजेंसी के कर्मचारियों ने ऊपर रखे ट्रैक्टरों को बाहर निकाला मगर बेसमेंट में रखा सामान धू धूकर जलने लगा। आग की तेज लपटों और धुआं देखते हुए कर्मचारियों ने तत्काल एजेंसी मालिक के साथ दमकल कर्मियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया बढ़ती आग को देखते हुए तत्काल दमकल की अन्य गाड़ियों को बुलाया गया। मौके पर छह गाड़ियां पहुंची जो आग बुझाने में जुटी हुई है। वही इस आग से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। महिंद्रा ट्रैक्टर एजेंसी के बेसमेंट के नीचे टीवीएस मोटरसाइकिल की भी एजेंसी है जिसको देखते हुए दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने में जुटे हुए हैं वहीं बताया गया है कि अब तक आग से करोड़ों रुपए का सामान जलकर खाक हो चुका है अभी भी आग की लपटों के साथ एजेंसी में धुआं उठ रहा है, जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मी जुटे हुए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें