उरई में आधार कार्ड बनवाने और त्रुटि ठीक कराने को डाकघर में उमड़ रही भीड़
उरई में राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी सत्यापन के कारण डाकघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। कालपी सहित कई इलाकों में लोग आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए आ रहे हैं। पूर्ति विभाग ने...
उरई, संवाददाता। राशन कार्डधारकों के ई-केवाईसी सत्यापन की वजह से आधार कार्ड बनवाने और त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए डाकघर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बुधवार सुबह कालपी समेत कई इलाकों के डाकघरों में लोगों की भीड़ देखी गई।
आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में दर्ज यूनिटों का सत्यापन किया जा रहा है। कालपी तहसील के 68 हजार राशन कार्डधारकों की ई केवाईसी सत्यापन किया जा रहा है। पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि 45 प्रतिशत से अधिक सत्यापन कार्य हो चुका है। जिनका सत्यापन नहीं हो सका है उन्हें सरकारी खाद्यान्न नहीं मिलेगा।
शासनादेश आने के बाद राशन कार्ड धारकों में हड़कंप मच गया। कई कार्डधारकों के आधार कार्ड नहीं बने है व कई के आधार कार्ड में त्रुटियां हैं। ऐसे कार्डधारक आधार कार्ड बनवाने व त्रुटियों को दुरुस्त कराने के लिए डाकघर पहुंच रहे हैं। भीड़ होने से मात्र 40-50 लोगों के ही आधार कार्ड बन पा रहे हैं। भीड़ होने से डाकघर का अन्य काम भी प्रभावित हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।