सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़ों ने खाई जीवन भर संग रहने की कसम
Orai News - उरई में मां संकटा देवी मंदिर समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े शादी के बंधन में बंध गए। कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया था, जहां दूल्हे-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला...

उरई। मां संकटा देवी मंदिर समिति के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 51 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध गए। मंच पर वर, वधुओं ने एक दूसरे को वरमाला पहना जीवन साथी बनाया। अतिथियों ने नवदंपतियों को शुभाशीष दिया। मंगलवार को राठ रोड स्थित कार्यक्रम स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया। दोपहर को 51 दूल्हों की बारात निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली बारात में नाते-रिश्तेदारों व सगे संबंधियों ने डांस किया। राठ रोड से घंटाघर, भगत सिंह चौराहा होते हुए बारात समारोह स्थल पहुंची। यहां पर आयोजन कमेटी ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया। उसके बाद आचार्यों की मौजूदगी में द्वारचार की रस्मअदायगी कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। इधर, कार्यक्रम पांडाल पर लाल सुर्ख जोड़ों पर सजी धजी बैठी दुल्हनों को बारी बारी से मंच पर लाया गया। यहां पर वर, वधु ने एक दूसरे को वरमाला डाली तो मौजूद जनाती,बारातियों ने पुष्प बरसाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय चौधरी ने नवजोड़ों को आशीर्वाद दिया। कहा कि आयोजन कमेटी बधाई की पात्र है कि उन्होंने इतना बड़ा समारोह कर एक साथ कई बेटियों के हाथ पीले कराएं है। संचालन कमेटी के राजेश गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।