कान्हा की आकर्षक पोशाकों से सजे बाजार
कोंच में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बाजार सज गए हैं और मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। लोग लड्डू गोपाल के वस्त्रों और शृंगार का सामान खरीद रहे हैं। विशेष केक के ऑर्डर भी दिए जा रहे हैं। बच्चे...
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए कोंच में बाजार सज गए हैं। वहीं, मंदिरों में जन्माष्टमी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। लड्डू गोपाल के वस्त्रों समेत शृंगार से बाजार गुलजार हैं। जन्माष्टमी के लिए केक की बुकिंग भी खूब हो रही है। लोगों ने जन्मोत्सव मनाने के लिए लड्डू गोपाल के वस्त्रों और शृंगार का सामान खरीदना शुरू कर दिया है। इसके अलावा बच्चों के लिए कान्हा और राधा रानी की ड्रेस की खरीदारी हो रही है। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के लिए बाजार में स्पेशल केक बनाने के ऑडर दिए जा रहे हैं। भक्त भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर रात 12:00 बजे केक काटंगे। स्टेट बैंक रोड दुकानदार ढपली ने बताया जन्माष्टमी पर केक बनाने के ऑर्डर आए हैं। दुकानदारों के मुताबिक, लड्डू गोपाल के वस्त्र 100 से 1000 रुपये तक बिक रहे हैं। इसके साथ ही अष्टधातु से बने वस्त्रों की कीमत 3100 से 5100 रुपये तक है। ज्यादातर लोग भगवान कृष्ण का प्रिय पीले रंग के वस्त्र खरीद रहे हैं। इसके साथ ही कान्हा को झूला झुलाने के लिए झूलों की भी खरीदारी हो रही है। झूले की कीमत 100 से 5000 रुपये तक है। बाजारों में लड्डू गोपाल के लिए मोतियों वाली आकर्षक झूले आए हैं। इसके अलावा लड्डू गोपाल के शृंगार कंगन, मालाएं, मुकुट, मोरपंख, बांसुरी की भी खरीदारी की जा रही है। कृष्ण जन्मोत्सव पर बच्चों को कृष्ण और राधा बनाने के लिए कान्हा और राधा ड्रेस खरीदी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।