Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईMahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act MGNREGA 497 Gram Panchayats Engaged with 49 329 Workers

मनरेगा में 497 ग्राम पंचायत में प्रतिदिन हो रहा काम

उरई में मनरेगा के तहत 497 ग्राम पंचायतों में 49,329 श्रमिक प्रतिदिन काम कर रहे हैं। डीसी मनरेगा ने सभी प्रधानों और पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी श्रमिक बिना काम के न रहे। बरसात में काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 17 Nov 2024 11:07 PM
share Share

उरई, संवाददाता । मनरेगा में प्रतिदिन 497 ग्राम पंचायत काम कराया जा रहा है और 49329 श्रमिक रोज काम कर रहे हैं। इसको और बढ़ाने के लिए डीसी मनरेगा ने सभी प्रधान एवं पंचायत सचिवों को निर्देश दिए हैं जिससे कोई भी काम के अभाव में बैठा ना रहे। बरसात के दिनों में मनरेगा काम प्रभावित होने से काफी संख्या में लेबर को परेशानी का सामना करना पड़े लेकिन मौजूदा समय में स्थिति ठीक-ठाक है। जनपद में कुल ग्राम पंचायत की संख्या 574 इसमें से फिलहाल में 497 ग्राम पंचायत में मनरेगा में जल संरक्षण, प्रधानमंत्री आवास शौचालय से लेकर विभिन्न प्रकार के काम जारी हैं जहां पर प्रतिदिन 49329 जॉब कार्ड धारक काम में जुटे हुए हैं। किसी को भी काम की अभाव में भटकना न पड़े इसको लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और जिन ग्राम पंचायत में काम बंद है वहां पर मास्टर रोल जारी कर काम तेजी से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे हर एक श्रमिकों को भरपूर काम मिल सके। उपायुक्त श्रम रोजगार रामेंद्र सिंह कुशवाह का कहना है सभी प्रधान सचिवों को निर्देश दिए हैं कि मास्टर रोल जारी कराकर यथाशीघ्र काम शुरू कराए जाए जिससे किसी को परेशानी के सामने न करना पड़े। जो भी श्रमिक काम मांग रहे हैं उनको तत्काल काम दिलाया जाए। उन्होंने मनरेगा का कार्यों में पारदर्शिता बरतने के भी निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें