लव जिहाद मामले के आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़ा
Orai News - चार माह पहले लव जिहाद के मामले में फरार युवक को पुलिस ने पकड़ा और युवती को उरई से बरामद किया। युवती का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज किया जा रहा है। आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया था, जिसके बाद...
चार माह पूर्व लव जिहाद में फरार चल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा, पुलिस ने उरई से युवती को भी बरामद कर लिया। पुलिस युवती का मेडिकल परीक्षण और उसके बयान दर्ज कर रही है। नारोभास्कर के अकरम ने कोतवाली क्षेत्र के दूसरे समुदाय की एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया था। युवती के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था अकरम युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। दूसरे समुदाय के युवक द्वारा युवती को भगा ले जाने की जानकारी पर बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारी भी सक्रिय हो गए और लव जिहाद मामले में कार्रवाई और आरोपी के घर बुलडोजर चलाए जाने की मांग करने लगे थे। हालांकि पुलिस ने युवती को बरामद करने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इतना ही नहीं एसपी ने आरोपी पर इनाम भी घोषित किया था। मामले में एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब एक पखवारे पूर्व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक और युवती साथ बैठे हैं और युवती ने मर्जी से युवक के साथ जाने की बात कही। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर युवक द्वारा हिंदू धर्म अपनाए जाने और हिंदू रीति रिवाज से शादी होने की फोटो और प्रमाणपत्र भी डाले गए। गुरुवार सुबह कोतवाल वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि युवती उरई में है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि युवती को बरामद कर लिया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। फिलहाल युवती का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद उसके बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।