Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईKrishna Janmashtami Celebrations in Konch Temples and Communities Unite for Festive Rituals

ग्रामीण क्षेत्रों में उल्लास से मना प्राकट्योत्सव

कोंच में धर्मादा रक्षिणी सभा ने कल्याणराय मंदिर में जन्माष्टमी पर कृष्णावतरण के लिए अनुष्ठान किए। विभिन्न मंदिरों में श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने पंचामृत स्नान और वैदिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 26 Aug 2024 11:29 PM
share Share

कोंच में धर्मादा रक्षिणी सभा ने कल्याणराय मंदिर में जन्माष्टमी पर रात्रि 11 बजे से कृष्णावतरण के लिए अनुष्ठान किए गए। उसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्हैया के श्रीविग्रह को पंचामृत स्नान कराया। रात 12 बजे घंटी घड़ियालों और शंख ध्वनि के बीच योगेश्वर श्रीकृष्ण का प्राकट्योत्सव हुआ। इसी तरह चंदकुआ पावर हाउस के निकट स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में भी धूमधाम से श्रीकृष्ण का प्राकट्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर बल्ली अग्रवाल, पप्पू चौधरी, नीलू अग्रवाल, जेके अग्रवाल, सौरभ पुरवार सहित तमाम लोग व्यवस्थाओं में लगे रहे। प्राचीन रामलला मंदिर में महंत रघुनाथदास के सानिध्य में पुजारी गोविंददास ने कृष्ण प्राकट्य की औपचारिकतायें पूरी की। स्वर्णकार समाज के मुरली मनोहर मंदिर में भी कृष्ण प्राकट्योत्सव श्रद्घाभाव से मना। नृसिंह मंदिर, चतुर्भुज मंदिर (बड़ा मंदिर) महंतनगर में श्रद्घा और उत्साह के साथ नंदनंदन कृष्ण का अवतरण दिवस मनाया गया। तिलकनगर तिराहे पर स्थित राधाबल्लभ मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। नदीगांव में भी कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम राधावल्लभ मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, मुरली मनोहर मंदिर सहित सनातनी घरों में विधि विधान के साथ मनाया गया और भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की गई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें