कालपी इलेवन ने कुरारा की टीम को 71 रनों से हराया
Orai News - कदौरा में मुमताज मिनी स्टेडियम में केपीएल का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने किया। उद्घाटन मैच में कालपी इलेवन ने 134 रन बनाकर कुरारा इलेवन को 63 रन पर रोक दिया। कालपी के कप्तान राजा ने...
कदौरा, संवाददाता। नगर क्षेत्र के मुमताज मिनी स्टेडियम में केपीएल का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने किया। पहला मैच कदौरा प्रीमियम लीग के तहत आज उद्घाटन मैच कालपी इलेवन और कुरारा इलेवन के बीच खेला गया। कालपी इलेवन के कप्तान राजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 134 रन बनाए 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कुरारा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में नौ विकेट खोकर 63 रन ही बना सकी और कालपी इलेवन ने 71 रनों से विजय श्री अपने नाम कर ली। कालपी की तरफ से उनके कप्तान राजा ने उम्दा बैटिंग करते हुए पांच छक्के और लगातर तीन चौकों की हैट्रिक के साथ कुल 63 रन बनाए। अच्छे खेल का प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष अर्चना शिवहरे ने टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों से कहा कि खेल भावना के साथ खेल को खेलना चाहिए कहा कि मैच होता ही है हार और जीत के लिए। इस मौके पर आयोजक राहुल सिंह परिहार, रेणु वर्मा, आफताब अली , डॉ विजय शाहू, अंकुर गुप्ता, अमित महाराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।